जानें कौन चढ़े दुबहड़ पुलिस के हत्थे
दुबहड़। स्थानीय थाना की पुलिस ने शुक्रवार को अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर तीन युवकों को वाहन चेकिंग के दौरान जनाड़ी तिराहे के पास से फर्जी नंबर प्लेट लगे एक सफेद रंग के टाटा इंडिगो कार में अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। दुबहड़ पुलिस को सूचना मिली कि जनाड़ी तिराहे के पास से तीन युवक फर्जी नंबर प्लेट लगे एक सफेद रंग की टाटा इंडिगो कार से बिहार जाने वाले हैं। सूचना पाकर मौके पर उप निरीक्षक विश्व दीप सिंह, उपनिरीक्षक मोतीलाल, हे कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव पहुंचकर संदिग्ध युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पकड़े गए युवकों की पहचान पवन कुमार पुत्र बृजराज सिंह, भरत कुमार उर्फ सुदाम पुत्र रमाकांत, राजेश कुमार उर्फ वीरेंद्र कुमार पुत्र फागुचंद निवासीगण परमेश्वरपुर थाना दावत जिला रोहतास (बिहार) के रूप में किया गया।इनके पास से फर्जी नंबर प्लेट लगे एक सफेद रंग के टाटा इंडिगो कार में 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में गिरफ्तार अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय चालान कर दिया गया है।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments