क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग पर जल जमाव से राहत के लिए बिछाया जा रहा है ईट का टुकड़ा
रेवती(बलिया) बीते पांच दिनों से रूक रूक कर हो रही लगातार बारिश से क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग पर जल जमाव के चलते नगर की सूरत बिगड़ गई है। रेवती के हृदय स्थल कहे जाने वाले काली माता रोड की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। जल जमाव के बीच दो पहिया वाहनों के तेज रफ्तार में आने जाने पर सड़क के गंदा पानी का छिटा ग्राहकों व दुकानदारों पर पड़ जा रहा है। सड़क की स्थिति दयनीय व राहगीरों की परेशानी को देखते हुए है दुकानदारों द्वारा नगर पंचायत का ध्यान आकर्षित किए जाने पर
नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय द्वारा जल जमाव से लोगों को राहत प्रदान करने के लिए है कि जल जमाव वाले संपर्क मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली से ईंट गिरवा कर गढ्ढो में टुकड़ा डलवाया जा रहा है।
पुनीत केशरी
No comments