Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ड्राइवर को झपकी आने से पोल से टकराई बुलौरो, सिपाही घायल

 


रेवती (बलिया) रेवती सहतवार मार्ग पर गायघाट स्थित पचरूखा देवी मंदिर के समीप सोमवार को साढ़े तीन बजे सुबह सिकंदरपुर से दोकटी जा रही बोलेरो के ड्राइवर को अचानक झपकी आने से गाड़ी विद्युत पोल से टकरा गई। जिसके चलते सिकंदरपुर महावीरी झंडा जुलूस से ड्यूटी कर दोकटी थाना लौट रहे सिपाही रंजीत कुमार घायल हो गए। 

दोकटी थाना पर कार्यरत सिपाही रंजीत कुमार प्राइवेट बोलेरो से सिकंदरपुर से दोकटी थाना लौट रहे थे। बोलेरो के पोल से टकराने से रंजीत कुमार घायल हो गए। जबकि दलनछपरा गांव निवासी ड्राईवर अंकित यादव को मामूली चोट आई है। सूचना मिलते ही थाना के एस आई प्रभाकर शुक्ला मौक़े पर पहुंचे। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराया गया। बांह में फैक्चर होने पर रंजीत कुमार को जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया।


पुनीत केशरी

No comments