'हिन्दुस्तान' समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार राजेश ओझा को मातृ शोक
बलिया। वाराणसी से प्रकाशित 'हिन्दुस्तान' समाचार पत्र के पत्रकार राजेश ओझा की 90 वर्षीय माता जी शिवकुमारी देवी का निधन शुक्रवार को पैतृक निवास कपूरी नारायणपुर पर हो गया। माल्देपुर स्थित गंगा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र नन्हे ओझा ने दी। गंगा तट पर पहुंचे लोगों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुधीर ओझा, सतीश मेहता, संजय सिंह, आरके मिश्र, गिरीश तिवारी, आशीष दूबे, प्रदीप शुक्ल, राजू दूबे, नीरज राय, नरेंद्र पाठक, संतोष सिंह, पंकज पांडेय, ओंकार सिंह, मिथिलेश सिंह के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार उर्फ मिठाई लाल आदि थे।
By- Dhiraj Singh
No comments