थाना समाधान दिवस पर मामले आए आठ, सभी का हुआ निस्तारण
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस पर जमीन संबंधी आठ मामले आए जिसमें आठों का निस्तारण कर दिया गया।
पचरूखा गायघाट में अक्षयतानंद ओझा तथा केशव ओझा के बीच आपसी बंटवारे को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। जिसका समाधान किया गया। इसी तरह कस्बा रेवती में पार्वती देवी पत्नी स्व. बृजनाथ ओझा का मुरली तुरहा से रास्ते को लेकर विवाद था जिसका समाधान कर दिया गया। आठ में गायघाट व कस्बा रेवती से संबंधित छः मामले का निस्तारण उपनीरिक्षक प्रभाकर शुक्ला तथा दत्तहा क्षेत्र के दो मामलों का समाधान उपनिरीक्षक रामसकल यादव द्वारा किया गया। इस दौरान पुलिस व राजस्व टीम के साथ बड़ी संख्या में फरियादी मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments