बलिया में विषैले जंतु के काटने से युवती कि मौत
मनियर, बलिया । नगर पंचायत के चांदूपाकड़ वार्ड नं 4 निवासी मुद्रिका राजभर की 19 वर्षीय पुत्री नंदिनी को शनिवार की रात किसी विषैले जंतु के काटने से मौत हो गई।परिजनो के अनुसार बताया जाता है कि प्रतिदिन की भांति रात को खाना खाने के बाद अपने बिस्तर पर सो गई। रात करीब तीन बजे जब उसका गला सूखने लगा तो चिल्लाने लगी। आनन फानन में परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियर ले गए। जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। नंदिनी की शादी जून 2025 में तय थी। पांच भाई बहन में दूसरे नंबर की थी।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments