सुनील चन्द्र तिवारी बनाये गए नरही थानाध्यक्ष, बैरिया सहित इन पांच चौकियों को मिले नए इंचार्ज, देखे किसकी कहा हुई तैनाती
बलिया : पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने कानून व्यवस्था एवं जनहित के दृष्टिगत चार निरीक्षकों को नई तैनाती दी है। स्थानांतरित निरीक्षकों को सम्बन्धित आदेश से अवगत होकर तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने निरीक्षक रामायण सिंह को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बनाया है। रामायण सिंह कोतवाली में निरीक्षक अपराध के पद पर तैनात थे। निरीक्षक धर्मवीर सिंह को पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, सुर्खियों में चल रहे नरही थाना की कमान निरीक्षक सुनील चंद्र तिवारी को सौंपी गई है। इससे पहले सुनील चंद्र तिवारी न्यायालय सुरक्षा प्रभारी थे। एसपी ने राजेन्द्र प्रसाद सिंह प्रभारी निरीक्षक पकड़ी से प्रभारी निरीक्षक बैरिया किया गया स्थानान्तरण निरस्त कर दिया है। यानि राजेन्द्र प्रसाद सिंह प्रभारी निरीक्षक पकड़ी बने रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने 6 सब इंस्पेक्टरों का भी स्थानांतरण किया है। इस स्थानांतरण में सब इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कोरंटाडीह बनाया गया है। वहीं, सब इंस्पेक्टर आदर्श श्रीवास्तव को हल्दी थाने से चौकी प्रभारी शिवपुर दीयर बनाया गया है।
सब इंस्पेक्टर माखन सिंह को चौकी सिविल लाइन से रिपोर्टिंग चौकी बैरिया का प्रभारी बनाया गया है। सब इंस्पेक्टर मिथिलेश सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सिविल लाइन बनाया गया है। वहीं, सब इंस्पेक्टर विश्वदीप सिंह को दुबहड़ थाने से चौकी प्रभारी रामगढ़ तथा सब इंस्पेक्टर ज्ञानचंद शुक्ल को सहतवार से सदर कोतवाली के लिए स्थानांतरित किया गया है।
By- Dhiraj Singh
No comments