जनता के प्रमुख समस्याओ को लेकर कई संगठन के लोगो ने एक साथ कि बैठक
मनियर, बलिया । INDIA गठबंधन, घटक दल,परिवर्तन यूथ व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक साथ मिलकर नगर कि प्रमुख समस्याओ को लेकर रविवार कि देर शाम कस्बा में एक बैठक कि । जिसमें बिजली विभाग द्वारा अघोषित कटौती, मीटर रीडिंग में धांधली, फर्जी बिल,जर्जर तारों के वजह से हो रहे जान माल के खतरे ,बिजली विभाग के जे0 ई0 के तबादले और मनियर PHC (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) मनियर की दुर्व्यवस्था के खिलाफ व अस्पताल में 24 घंटे डाक्टर के रहने के सवाल, अस्पताल पर महिला डॉक्टर कि नियुक्ति का सवाल,दवा वितरण का सवाल, अस्पताल पर रैबीज/ सांप के काटने पर इंजेक्शन के न होने का सवाल , अस्पताल के साफ सफाई का सवाल सहित कई विभिन्न सवालों पर गंभीर चर्चा हुई । विभिन्न दलो के कार्यकर्ताओ ने एक जुटता दिखाते हुए जनता के समस्याओ को लेकर लडाई लड़ने साथ ही जिलाधिकारी बलिया को दिनांक 23 जुलाई को ज्ञापन के माध्यम से मिलकर इन सवालों को रखा जायेगा ।और सुनवाई नही हुई तो बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। बैठक में भाकपा-माले के नेता श्रीराम चौधरी, मुन्नी सिंह,लडडू जी, जगदीश जी,नवनीत जी सपा के रामेश्वर गोंड, धर्मेन्द्र मणिक, उमेश सिंह,राजू सिंह सभासद (लक्ष्मण पटेल ,छोटक राजभर, ब्रजेश बर्मा, रिंकू जी, अभिषेक जी,अमितेश उर्फ भोंदू सभासद प्रतिनिधि), कांग्रेस के डाक्टर बिनोद उपाध्याय के अलावा समाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र सिंह, मिन्टू सिंह,विनय जी (मीटर सिंह), पिंटू वर्मा,फिरोज जी, राहुल जी,खालिक भाई,अमृतेश (अंटू सिंह) जी, पूर्व सभासद परशुराम गुप्ता जी,रजनीश जी,सोनू जी, शिवनाथ चौहान,सुधीर जी,टुनटुन माणिक जी,मकसूद जी,अर्पित,रूपेश जी आदि लोग शामिल रहे । बैठक की अध्यक्षता सपा के नेता शिवनारायण राय व संचालन भाकपा-माले नेता बशिष्ठ राजभर ने किया।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments