मनियर इण्टर कालेज के प्रबन्धक कि पत्नी व पूर्व डायरेक्टर पीसीएफ स्वर्गिय गीता सिह को श्रद्धांजलि सभा कर श्रधांजलि अर्पित की गई
मनियर, बलिया । मनियर इंटर कॉलेज मनियर के प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह की पत्नी स्मृति शेष गीता सिंह 65 वर्ष (पूर्व डायरेक्टर पीसीएफ, पूर्व उपाध्यक्ष जिला सहकारी बैंक बलिया) की याद में सोमवार को विद्यालय प्रांगण में उनके चित्र पर स्कुल के अध्यापक व बच्चो ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर प्रभु से प्रार्थना किया गया कि भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दें ।इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक ,शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ विद्यालय प्रधानाचार्य संजीव कुमार शुक्ल ने स्मृति शेष गीता सिंह जी के स्मृति अंश का व्याख्यान किया एवं अनुकरणीय तथ्यों को अनुकरण करने हेतु प्रेरित किया ।इस अवसर पर समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की आंखें नम थी और उन्हें याद कर भावुक थी।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments