Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु धाम आश्रम पर विविध कार्यक्रम



चितबड़ागांव, बलिया। क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसुदेवा स्थित श्री गुरु धाम आश्रम पर गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर पूज्य गुरुदेव आचार्य पंडित श्री भरत उपाध्याय द्वारा संचालित साधना के ५०वां वर्ष के उपलक्ष में श्री माधव ब्रह्म बाबा संत समाज सेवा समिति- टिकरी द्वारा स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया ।

श्री माधव ब्रह्म बाबा के साधक- आराधक गुरुदेव आचार्य भरत उपाध्याय की सतत् साधना का 50 वर्ष पूर्ण होने पर श्री 1008 श्री माधवपुरम बाबा संत समाज सेवा समिति-टीकरी द्वारा गुरु पूर्णिमा पर स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि उल्लेखनीय है कि भारत के प्रमुख धार्मिक स्थल- चार- धाम, 12 ज्योतिर्लिंग, शक्तिपीठ, चार- मठ, तिरुपति बालाजी, दक्षिणेश्वर काली, मथुरा, काशी, हरिद्वार, ऋषिकेश आदि स्थलों के दर्शनोंपरान्त उक्त अवसर पर गुरु पूजन, गुरुद्वारा आशीर्वचन के साथ ही पूर्वांचल के लब्ध प्रतिष्ठ कवि गण द्वारा भव्य काव्य गोष्ठी तथा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।

उक्त अवसर पर 21 जुलाई रविवार को सुबह 8:00 बजे गुरु पूजन कार्यक्रम आरंभ हुआ जिसमें हजारों लोगों ने श्री गुरु चरणों पर पुष्पांजलि अर्पित किया तत्पश्चात दोपहर से काव्य गोष्ठी का शुभारंभ हुआ जिसमें कमलेश राय- मऊ, भालचंद त्रिपाठी- आजमगढ़, श्री मिथिलेश "गहमरी"- गाज़ीपुर, कवित्री सुश्री प्रतिभा यादव "शायरा", हृदय नारायण उर्फ हेहर जी- बिहार, बृजमोहन प्रसाद "अनाड़ी"- बलिया शंकर शरण "काफ़िर"- बलिया, अशोक तिवारी- बलिया, डॉ० शशी प्रेमदेव जी- बलिया, शिवजी पांडेय "रस- राज"- बलिया, इत्यादि कवियों ने अपनी काव्य रचना सुन कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। देर शाम तक लोगों ने भरपूर मनोरंजन किया और अंत में हजारों लोगों ने विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। 


रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments