श्री ब्रह्मी बाबा का वार्षिक पूजन समारोह रविवार को आयोजित
चितबड़ागांव। क्षेत्र के खमीरपुर ग्राम अंतर्गत मझौवां मौजा स्थित ब्रह्मी बाबा के स्थली पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्मी बाबा का वार्षिक पूजन- अर्चन का कार्यक्रम आषाढ़ शुदी द्वितीया तिथि, तदनुसार 7 जुलाई रविवार को आयोजित किया गया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए ब्रह्मी बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल शरण उपाध्याय बताया कि हर वर्ष उक्त तिथि को श्री ब्रह्मी बाबा का वार्षिक हवन- पूजन समारोह विशेष रूप से किया जाता है। उक्त विशेष हवन पूजन कार्यक्रम को विधिवत सफल बनाने हेतु महंत तिवारी, विनोद तिवारी, लाल बाबू तिवारी, आनंद प्रकाश तिवारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। उन्होंने क्षेत्रीय श्रद्धालुओं को उक्त पूजन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में आकर सहभागिता निभाने व प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments