युवक ने घेर कर बुरी तरह पीटे जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को दी तहरीर
मनियर, बलिया । मनियर थाना क्षेत्र के भागीपुर गांव निवासी अजहरुद्दीन 20 वर्ष पुत्र जलील अंसारी शनिवार कि रात 7:30 बजे बच्चों का ड्रेस सिलवाने पीलूई चट्टी पर जा रहा था आरोप है कि पीलूई ईंट भट्ठे के पास 15 से 20 की संख्या में उपस्थित युवकों ने घेर कर उसे बुरी तरह से पीटा।युवक को परिजन मनियर थाने पहुंचे जहां से पुलिस ने उसे इलाज कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर भेज दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के प्रभारी डॉक्टर दिग्विजय कुमार ने उन्हें पुलिस स्टेशन भेजा कहा कि अगर इलाज कराना चाहते हो तो हम इलाज कर सकते हैं लेकिन अगर पुलिसिया कार्रवाई करना है तो आप पुलिस को लेकर आइए। फिर पुलिस के पास परिजन लेकर चले गए । परिजनो ने पुलिस को तहरीर दी घटना के पीछे मोहर्रम के दिन तजिया निकालने के लिए पेंड़ की डाल को काटने को लेकर बताया जा रहा है। घायल युवक तजिया निकालने के लिए कोई पेड़ का डाल काटा था जिसको लेकर हमलावरों में खूनस था। युवक कि तहरीर पर पुलिस कारवाई में जुटी हुई है ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments