प्रवर्तन दल-बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान : बिजली चोरी करते पाए गए चार ग्रामीण, मुकदमा दर्ज
रतसर (बलिया) विद्युत विभाग के प्रवर्तन दल की ओर से बिजली की चोरी रोकने को लेकर लगातार मार्निंग चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को विद्युत चोरी रोकने के लिए विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया। इसी क्रम में प्रवर्तन दल और बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने जांच अभियान चलाया। जिसमें कुल चार लोगों को बिजली चोरी करते पाया गया। इस पर सभी लोगों पर विद्युत चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं चार लोगों को मौके पर ही भार वृद्धि की गई। विभाग की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। प्रवर्तन दल के अवर अभियन्ता गोपी चन्द गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को पूर गांव में बिजली चोरी रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान चार लोग बिना कनेक्शन लिए बिजली का प्रयोग करते मिले। इसके अलावा चार उपभोक्ताओं का मौके पर ही भार वृद्धि की गई। एसडीओ अनिल कुमार ने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा। बिजली चोरी किसी भी दशा में वर्दास्त नही की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने उपभोक्ताओं से बिजली चोरी न करने के साथ-साथ समय से बिल अदायगी करने की अपील की। टीम में अवर अभियन्ता सुरेन्द्र गुप्ता,विश्वजीत सिंह,राजेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments