अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
बलिया : दुबहड थाना अंतर्गत बुला पुर चट्टी के समीप सोमवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर अविलंब घटना स्थल पर पहुंचकर दुबहर थाना पुलिस एवं 112 नंबर डायल पुलिस ने घायल युवक को बलिया जिला चिकित्सालय पहुंचवाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हल्दी थाना अंतर्गत सोनवानी निवासी दिलीप सिंह (40 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय उमाशंकर सिंह मोटरसाइकिल से बलिया से जा रहा था कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे वह वहीं पर गिरकर छटपटाने लगा। आसपास के किसी राहगीर ने 112 नंबर डायल पुलिस तथा दुबहर पुलिस को फोन कर सूचना दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची दुबहड् पुलिस एवं 112 नंबर डायल पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि मृतक दिलीप सिंह के दो छोटे भाई संदीप सिंह व विक्रम सिंह तथा पिता उमाशंकर सिंह का विगत वर्ष निधन हो गया था। घायल दिलीप सिंह पहले बाहर रहते थे। तथा पत्नी के स्वाभाविक मौत के बाद गांव पर रहकर पशुपालन तथा खेती-बारी का कार्य करते थे। उनके मौत के बाद उनके परिवार में केवल उनका आठ वर्षीय छोटा पुत्र ही बचा है।
By- Dhiraj Singh
No comments