डॉ प्रवीण कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती के अधीक्षक का कार्य भार किया ग्रहण
रेवती (बलिया) सीएचसी सोनवानी से स्थानांतरित होकर आए बाल शिशु रोग विशेषज्ञ डा. प्रवीण कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती के अधीक्षक का कार्य भार ग्रहण कर लिया। बीते एक वर्ष से डॉ दिनेश सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधीक्षक के साथ ओपीडी व अन्य कार्य की जिम्मेदारी संभाल रहे थे । क्षेत्रवासियों द्वारा यहाँ विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति की मांग की जा रही थी। सीएचसी पर अब दो ,दो डाक्टर के कार्यरत होने से क्षेत्रवासियों में काफ़ी प्रसन्नता व्याप्त है। अधीक्षक डॉ कुमार ने बताया कि क्षेत्रवासियों के बेहतर इलाज के साथ उनकी उम्मीद पर खरा उतरने के लिए प्रयासरत रहूंगा।
पुनीत केशरी
No comments