फुड प्वाईजन के शिकार मरीज डाक्टर के अभाव में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर तड़पते रहे, परिजनो ने मचाया हंगामा
उच्च अधिकारीयो से शिकायत से शिकायत के बाद मौके पर पहुचे डाक्टरो ने किया इलाज
मनियर, बलिया । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियर पर डाक्टर के अभाव में फूड प्वाइजनिंग के शिकार मरीज अस्पताल पर घंटो तड़पते रहे। अस्पताल पर मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह दवा इलाज कर खाना पुर्ति करते रहे । हालत में सुधार नहीं होने पर परिजन व साथ आए लोगों ने हो हल्ला मचाया व जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को दूरभाष पर हास्पिटल पर डाक्टर नहीं रहने की शिकायत की। मुख्य चिकित्साधिकारी ने परिजनों को जल्द डाक्टर भेजने की सलाह देकर मामला शांत कराया। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत पिलूई निवासी अशोक सिंह 60, कमली देवी 55 शीला देवी 40 की साग खाने से मंगलवार की सुबह तबियत बिगड़ गई। आनन फानन में परिजन पीएचसी मनियर पर पहुंचाया। लेकिन पीएचसी पर डॉक्टर नदारद रहे। पीएससी पर मौजूद कर्मचारियों ने इलाज के नाम पर खानापूर्ति करते रहे। जब पीड़ित की उल्टी-दस्त में कोई सुधार नहीं हुआ तो परिजन डाक्टर बुलाने की मांग करने लगे। वहां मौजूद डाक्टर को न देख परिजनों ने हो हल्ला मचाया व इसकी शिकायत जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी से की।
परिजनों का कहना है कि हम लोग पीएससी पर सुबह 6 बजे से आए हैं। लेकिन पीएचसी मनियर पर नव बजे तक कोई डॉक्टर नहीं है यहां तक कि इमरजेंसी के लिए भी नही है। मरीजों की हालत बिगड़ती जा रही हमारे मरीज का इलाज भगवान भरोसे हो रहा है। उच्च अधिकारीयो कि सुचना पर आनन फानन में पहुचे डाक्टरो ने मरीजो का इलाज किया । इस संबन्ध में पुछे जाने प्रभारी चिकित्साधिकारी दिग्विजय कुमार ने बताया कि इमरजेन्सी सेवा में कोई डाक्टर नही रहता केवल 8 बजे से 4 बजे तक ओपीडी कि सेवा चलती है मरीजो का आरोप निराधार है निर्धारित समय पर डाक्टर उपस्थित रहे ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments