Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रभारी मंत्री ने की विभागवार योजनाओं की समीक्षा, कहा, तहसील-थाना या अन्य विभाग में आने वाले फ़रियादियों का हो सम्मान



बलियाः प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की। आवास योजना से सम्बन्धित सही सटीक जानकारी नहीं देने पर डीआरडीए के अधिकारी पर नाराजगी जताते हुए भविष्य में बैठक में पूरी तैयारी कर आने की चेतावनी दी। वहीं बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के बैठक में अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण तलब किया। प्रभारी मंत्री ने सभी अधिकारियों से कहा कि थाना हो या तहसील, हर आने वाले फरियादियों से सहूलियत से बात की जाए, उनका सम्मान किया जाए और उनकी समस्याओं का निराकरण तत्परता से किया जाए।


उन्होंने विभागवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। मिशन शक्ति की समीक्षा के दौरान कहा कि महिला सुरक्षा व जागरूकता सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है, इसका ख्याल रहे। पीएम कुसुम योजना के तहत मिले सोलर पम्प के लक्ष्य को पूरा करने को कहा। गोवंश स्थलों पर चारा की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। आयुष्मान भारत की समीक्षा के दौरान कहा कि गोल्डेन कार्ड बनाने का जो लक्ष्य शेष है, उसे जल्द पूरा करें।


संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा के दौरान सख्ती से निर्देश दिया कि सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर दिया जाए। बलिया में नाली जाम होने की समस्या आम है। नगर निकायों के ईओ को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर दस दिन के अंदर नगर क्षेत्रों की नालियों की सफाई करा दें। पीएम स्वनिधि योजना, हर घर नल योजना की भी प्रगति की जानकारी ली। मनरेगा की समीक्षा के दौरान कहा कि अमृत सरोवर के निर्माण में मानक के अनुरूप काम हो। जिलाधिकारी समय समय पर इसकी रैण्डम चेकिंग भी कराते रहें। जल संरक्षण के लिए यह प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है। 


वृक्षारोपण की समीक्षा के दौरान कहा कि जनसहभागिता के माध्यम से पौधों को लगाने के साथ उन्हें बचाने पर भी विशेष जोर दिया जाए। बाढ़ की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल कोई खास दिक्कत नहीं है, लेकिन हर सम्भावित स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन की तैयारी पूरी है। प्रभारी मंत्री ने डीएसओ को निर्देश दिया कि चिन्हित अपात्र राशन कार्डधारकों को हटाने की कार्यवाही तेजी से हो। 


नाला निर्माण में देरी पर फिर हुए सख्त


परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने एनसीसी चौराहा से पार्क-इन होटल तक नाला निर्माण में अनियमितता पर पूरी तरह सख्त दिखे। कहा कि 2015 में भुगतान हो गया और नाला निर्माण आज तक पूरा नहीं हो पाया। जिलाधिकारी से कहा कि इसको संज्ञान में लें और सम्बन्धित की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि माल्देपुर में 14 एकड़ का एक तालाब है, इसे मनरेगा से सुंदरीकरण कराया जाए। कटहल नाला की सफाई के लिए भी निर्देशित किया। बीएसए को निर्देश दिया कि नगर विधानसभा क्षेत्र में जिन परिषदीय विद्यालयों में बाउण्ड्री नहीं है, उसकी सूची दें। मेरे विधायक निधि व अन्य फंड जैसे सीएसआर फंड से उसे बनवाउंगा। परिवहन मंत्री ने खासतौर पर बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि जहां जरूरत हो, मेरा सहयोग लें, लेकिन बिजली आपूर्ति निर्बाध होनी चाहिए। गर्मी व बरसात के मौसम में समस्या आती है, लेकिन उसके लिए पहले से ही पूरी तैयारी भी होनी चाहिए। 


सीएम डैशबोर्ड में रैंकिंग सुधार पर की सराहना


प्रभारी मंत्री ने सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान पाया कि माह वार रैंकिंग में काफी सुधार हो रहा है। कुछ महीने पहले जिले की रैंकिंग 70वीं थी, जो इस बार 14वीं हो गयी है। इस पर उन्होंने जिलाधिकारी व सीडीओ की सराहना करते हुए और अच्छी रैंक लाने की शुभकामनाएं दी। बैठक में राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, सीडीओ ओजस्वी राज, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव, एडीएम डीपी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।



By- Dhiraj Singh

No comments