थाना के समीप खड़ी एक व्यक्ति की बाईक गायब
रेवती(बलिया) थाना के सामने स्थित मस्जिद में गायघाट गांव निवासी जमुरुदीन की पापुलर टेलर्स के नाम से भाड़े की दुकान है। गांव से आने के बाद थाना से सटे पोखरा साईड की सड़क पर प्रति दिन की तरह अपनी सुपर स्पेलन्डर बाईक यू पी 60 ए एच 6090 खड़ी किया था। देर सायं दुकान बंद कर गांव जाने के लिए वहां पहुंचा तो बाईक गायब थी।
पुनीत केशरी
No comments