कानून व्यवस्था की बेहतरी को तीन वर्ष से अधिक समय से थानों पर जमे 134 पुलिसकर्मियों का कार्यक्षेत्र बदला
चंदौली। कानून व्यवस्था की बेहतरी को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने तबादले का चाबुक चलाया है। एक ही थाने में 3 साल से अधिक समय से जमे 134 मुख्य आरक्षियों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। ट्रांसफर सूची जारी होने के बाद से महकमे में खलबली मची हुई है।
उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय से जनपद में 3 वर्ष की अवधि कार्यकाल पूरा होने पर स्थान परिवर्तन करते हुए एसपी आदित्य लांघे ने कुल 134 मुख्य आरक्षी / आरक्षी / उर्दू अनुवादक के कार्यक्षेत्र का जनपद में चुस्त दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर फेर बदल किया है।
साथ ही नवीन तैनाती को लेकर कार्यभार ग्रहण करने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। सूत्रों की माने तो पुलिस अधीक्षक के द्वारा बड़े पैमाने पर स्थानांतरण को विधानसभा में पुलिस कार्यशैली पर उठे मुद्दों से जोड़ा जा रहा है। वहीं लंबे समय से थानों पर तैनात कुछ लोग पुलिस की छवि को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। इसको लेकर भी तबादले हुए हैं। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने जनपद चंदौली की कमान जबसे संभाली है तब से बड़े पैमाने पर प्रभारी निरीक्षकों, उप निरीक्षकों, तथा आरक्षीयो का स्थानांतरण किया जा चुका है।
By- Dhiraj Singh
No comments