Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया वसूली कांड : सैनिक की विधवा से कोरंटाडीह चौकी इंचार्ज ने मांगा था 20 हजार

 



*फरार चल रहे कोरंटाडीह चौकी इंचार्ज का सामने आया एक और कारनामा*


*मुख्यमंत्री पोर्टल पर विधवा ने की शिकायत तो अफसरों ने आरोपी से ही कराई थी जांच*


*एसआई ने बेटी के बना दिया था पत्नी*


*लापरवाह कर्मियों का एसपी को करना होगा इलाज*


बलिया। जनपद में मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने वाला कोई भी नहीं बचा, जिसके ऊपर पुलिस ने शांतिभंग की धारा न लगाया हो। इसके बाद पुलिस ने मनमाने तरीके से शिकायतों का निस्तारण कर कोरम कर दिया। ऐसा ही मामला नरही थाना क्षेत्र के बघौना का प्रकाश में आया है। जहां की निवासिनी रंजू राय ने बताया कि जून महीने में अपनी जमीन पर घर का निर्माण करा रही थी। जिसे पट्टीदार ने रोक दिया। जिसकी शिकायत  

कोरंटाडीह चौकी इंचार्ज से की तो दोनों पक्षों में सुलह हो गया। इसके बाद घर का निर्माण आरम्भ  किया तो कोरंटाडीह चौकी इंचार्ज ने रोक दिया और 20 हजार रुपये की मांग की। नहीं देने पर निर्माण नहीं होने दिया। इसकी शिकायत मैंने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर की तो जांच भी कोरंटाडीह चौकी इंचार्ज को दे दिया गया। उन्होंने दोनों पक्षों पर शांतिभंग की धारा लगा दिया। रंजू ने बुधवार को एसपी से शिकायत की तो उन्होंने सदर एसडीएम के यहां मामले को भेज दिया। बता दें कि नरही थाना के ही सोहांव गांव की युवती की ओर से अपहरण व धमकी देने की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर की गई। इसकी जांच थाने के एसआई अरविन्द कुमार ने की। जांच में पहले शांतिभंग की धारा लगाया और बेटी को पत्नी बना जैसे-तैसे मामले को निस्तारित कर दिया। युवती ने इसे नारी गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए तत्कालीन एसपी से शिकायत की तो जांच आरोपी को ही दी गई। नरही पुलिस अपना गला बचाने के लिए लीपापोती करने में जुट गई। नये पुलिस अधीक्षक को ऐसे लापरवाह पुलिस कर्मियों का भी ईलाज करना होगा तभी लोगों की समस्याओं का समाधान हो सकेगा। इस बाबत सदर एसडीएम आत्रेय मिश्रा ने बताया महिला की शिकायत मिली है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



By- Dhiraj Singh

No comments