20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के समान के साथ पुलिस एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मनियर, बलिया। उ0नि0 मनीष कुमार वरुण मय हमराहीयो के साथ क्षेत्र में पेंडिंग विवेचना गिरफ्तारी वारंटी व रोकथाम जुर्म जरायम में भ्रमण कर रहे थे । इसी बीच मुखबिर खास से सूचना मिली की एक व्यक्ति बहेरापार पुल के आगे खंडहर आईटीआई कालेज के पास कच्ची शराब में उसकी तीव्रता बढ़ाने व अधिक नशीली बनाने के लिए नौसादर, फिटकरी, यूरिया व नमक मिला रहा है । मुखबीर की सूचना पर हमराह के साथ आई0टी0आई0 कालेज बहेरापार पुल से आगे ग्राम बहेरापार के पास से अभियुक्त सुभाष राजभर पुत्र भुअर राजभर ग्राम सरदार टोला थाना मनियर जनपद बलिया को शनिवार को 01.24 बजे को गिरफ्तार किया गया । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 पिपिया में कुल 20 लीटर नजायज अपमिश्रित देशी शराब, 01 प्लास्टिक के पन्नी में नौसादर, यूरिया, फिटकरी व 01 अदद मोटर साईकिल बिना नम्बरप्लेट बरामद हुआ । बरामद शुदा मोटर साईकिल को 207 MV ACT मे सीज किया गया । पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया ।गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 मनीष कुमार वरुण का0 संजय कुशवाहा, मुकेश कुमार यादव, महेन्द्र कुमार रहे ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments