बिजली विभाग ने चलाया जांच अभियान : 5 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे, बिजली चोरी करने पर दो लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया
रतसर (बलिया) बिजली आपूर्ति में सुधार के बाद अधिकारी अब बकाया जमा कराने और चोरी रोकने की कार्रवाई में जुट गई है। शुक्रवार को स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र के नगर पंचायत कला में उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार व अवर अभियन्ता सत्यम गौड़ के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान अवैध रूप से कनेक्शन करने वालों में अफ़रा-तफ़री मची रही। चेकिंग टीम ने 5 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटा, साथ ही दो लोगों पर प्राथमिक दर्ज कराई। वहीं 40 हजार रुपए की राजस्व वसूली की गई। इस दौरान 25 घरों की बिजली चेकिंग की गई। एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि चेकिंग अभियान का कार्यक्रम अभी चलता रहेगा। इसके बाद भी यदि किसी के घर में अवैध रूप से बिजली कनेक्शन या ओवरलोड पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसएसओ राजेश यादव, टीजीटू विवेक, राघवेन्द्र एवं सुमित सिंह मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments