मेगा कैंप में हुई दो लाख पांच हजार बिजली बिल की वसूली, 53 की बिजली कटी
रतसर (बलिया) रतसर विद्युत उपकेन्द्र में शुक्रवार को मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें दो लाख पांच हजार रुपए से अधिक वसूली की गई।साथ ही बकाया के चलते 53 उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई। अधिशासी अभियन्ता नरेन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देशन में चार टीमें गठित की गई थी। एसडीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता रतसर फीडर सत्यम कुमार गौंड एवं अवर अभियंता पहराजपुर फीडर विश्वजीत सिंह ने टाऊन फीडर में एक साथ छापामारी कर बकाया के चलते 53 उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई जबकि 18 उपभोक्ताओं को अनियमितता के चलते कार्रवाई की गई।वहीं दो लाख पांच हजार की बसूली की गई। कैंप के दौरान एसडीओ अनिल कुमार ने निरीक्षण कर विभागीय कर्मचारियों से पूछताछ की। तथा अधिक से अधिक वसूली का निर्देश दिया। विद्युत विभाग के कर्मचारियों के कस्बा में पहुंचते ही हड़कंप मच गया। कुछ उपभोक्ताओं ने मौके पर ही बकाया बिल जमा किया तो कुछ ने मेगा कैंप में जमा किया।अवर अभियंता सत्यम गोंड ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के पास बकाया है वें जमा कर दें, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई होना तय है।बिना कनेक्शन बिजली जलाने वालों पर मुकदमा भी दर्ज होगा। साथ ही बताया कि बिजली का भार कम करने के लिए भारत सरकार की ओर से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना चलाई गई है। इसके तहत बिजली उपभोक्ताओं को सोलर कनेक्शन दिए जा रहे है। जिससे सोलर ऊर्जा से उपभोक्ता के घर का बिजली का मासिक बिल कम हो जाएगा। इस दौरान एसएसओ राजेश यादव,टीजीटू विवेक,राधवेन्द्र, धर्मेन्द्र,सुमित,सुरेन्द्र,दद्दन राम आदि लाइन मैन मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments