नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजपुर में हर्ष उल्लास के बीच मनाया गया 78वां स्वाधीनता का दिवस
बलिया : 15 अगस्त 2024 को नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजपुर में स्वाधीनता का 78वीं वर्षगांठ बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि रहे उपजिलाधिकारी सुनील कुमार ने ध्वजारोहण और वीर क्रांतिकारियों के पुष्पार्चन से किया। अपने उद्बोधन में बताया कि वह स्वयं भी सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र रहे हैं। भारत क्या है इस तथ्य को बड़े ही सरल शब्दों में समझाया। उन्होंने अनुशासन को सफलता की कुंजी बतायी तथा अच्छा शिक्षा प्राप्त करके अच्छा नागरिक बनने ही सबसे बड़ा कार्य है ऐसा समझाया। इसके बाद उप जिला अधिकारी ने एक गीत समर्पित कर सबका मन मोह लिया जिसके बोल थे "हमको मिली आजादी शहीदों के बलिदान से "। कार्यक्रम के अगले कड़ी में मुख्य अतिथि रहे उमाशंकर ने शिक्षा को "टूल अफ चेंज" बताया और विद्यालय को समाज का लघु रूप कहा। अपनी निरीक्षकों के बाद उन्होंने कहा कि यह विद्यालय पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को जीवन के मैनेजमेंट की भी शिक्षा देता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिशंकर दुबे ने अतिथियों का परिचय कराते हुए कार्यक्रम की प्रस्ताविकी को स्पष्ट किया और बड़ी ही सुंदर ढंग से" आजादी अभी अधूरी है " पंक्तिया को गुनगुनाये। कार्यक्रम के अगली कड़ी में विद्यालय की प्रधानमंत्री बहन रुचि सिंह और आयुष सिंह ने भारत के आजादी की यात्रा 1600 से 1947 तक की मुख्य घटनाओं को सरल शब्दों में समझाया। अनुष्का सिंह तथा अनुष्का दुबे ने संस्कृत भाषण,सान्वी सिंह, दिव्यांश, प्रतीक, अभिषेक ,लक्ष्मी श्रेया आदि भैया बहनों ने अपनी भाषणों और गीतों से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया साथ विद्यालय द्वारा संचालित संस्कार केंद्र दोकटी के नन्हे मुन्ने भैया बहनों ने भी अपने गीत और नृत्य से सब का मनमोहन लिया। कार्यक्रम के अंत में दिलीप द्वारा आशीर्वचन तथा देश के लोगों से देशभक्ति तथा ईमानदारी से काम करने का आग्रह किया। विद्यालय के प्रबंधक संजय सिंह ने सभा का आभार व्यक्त करते हुए प्रौद्योगिकी,स्वास्थ्य देखभाल और बुनियादी ढांचे सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत की उल्लेखनीय प्रगति और विकसित भारत थीम को समझाया।
By- Dhiraj Singh
No comments