दो दिन से लापता युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला क्षत-विक्षत शव
सोनभद्र । चुर्क सदर कोतवाली अंतर्गत नगर पंचायत चुर्क के वार्ड नंबर 5 से दो दिन पहले लापता युवक का बुधवार को रेलवे ट्रैक पर शव मिला। घर से करीब दो किमी दूर ट्रैक पर शव क्षत-विक्षत हाल में पड़ा था। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
वार्ड नंबर पांच निवासी गंगाधर चौधरी का पुत्र मनीष कुमार (30) रविवार की रात खाना खाकर कमरे में सोने गया था। सोमवार की सुबह वह कमरे में नहीं था। उसका मोबाइल फोन, पर्स सहित अन्य सामान कमरे में ही पड़ा था। परिजनों ने आसपास उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। मंगलवार को काेतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक की ओर गए लोगों ने वहां युवक का क्षत-विक्षत शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मृतक की शिनाख्त के बाद परिजनों को अवगत कराया गया। घटना से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। चुर्क चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सदर कोतवाल सत्येंद्र राय ने बताया कि ट्रेन से कटकर मौत की आशंका है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
By- Dhiraj Singh
No comments