भारत पेट्रोलियम के प्रादेशिक प्रबंधक ने छात्राओं को सिलेंडर के लीकेज से होने वाली संभावित दुर्घटना के संबंध में दी जानकारी
रेवती (बलिया) । भारत पेट्रोलियम के प्रादेशिक प्रबंधक प्रयागराज तुषार के पार्रमोडे ने शेमुषि विद्यापीठ रेवती में आयोजित जागरूकता गोष्ठी में छात्राओं को सिलेंडर के लीकेज से होने वाले दुर्घटनाओं से बचने के उपायों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि चूल्हा बंद न हो और किसी की जान न जाने पाए इसके लिए कंपनी ने कुछ मानक तय किए हैं। जिसका पालन करने से आप अपने व अपने नजदीक के पड़ोसी की सुरक्षा कर सकती हैं। किचन हवादार होना चाहिए। चूल्हा, सिलेंडर से ऊपर रखा जाना चाहिए। कुछ पैसे बचाने के चक्कर में बाजार से सस्ता पाईप खरीदने की बजाय एजेंसी का पाईप प्रयोग करने से हम ज्यादा सुरक्षित रह सकते हैं। लीकेज की अवस्था में तत्काल 0906 पर काल करने से फायर ब्रिगेड से पूर्व एजेन्सी के कर्मी मौके पर पहुंच कर ब्लास्ट से पहले लीकेज ठीक कर देंगे आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान सुरक्षा के मानक के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का सही जबाब देने वाले छात्राओं को गिफ्ट प्रदान किया गया। इस मौके पर गाजीपुर के सेल्स मैनेजर प्रमोद गंगवार,नीलम गैस बलिया के प्रोपराइटर अभिज्ञान तिवारी, शेमुषि विद्यापीठ के डायरेक्टर अभिषेक तिवारी, प्रधानाचार्य संदीप राय,नारद पांडेय, संजय चौरसिया आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments