पुलिस ने तीन बछडो़ के साथ एक गौ तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मनियर, बलिया ।मनियर पुलिस ने गौ तस्करी करने वाला एक अभियुक्त को शुक्रवार को गिरफ्तार कर ,उसके कब्जे से 03 राशि गोवंश पशु (बछड़ा) बरामद कर जेल भेजा । पुलिस के अनुसार शुक्रवार को उ0नि0 मनीष कुमार वरुण हमराह हे0का0 मनोज चौहान का0 संजय कुशवाहा के देखभाल क्षेत्र पेंडिंग विवेचना गिरफ्तारी वारंटी व रोकथाम जुर्म जरायम में मामूर थे कि मुखबीर खास से सूचना मिली की एक व्यक्ति सूर्यपुरा गाँव से मनियर की तरफ कुछ बछड़ो को गोवध हेतु मारते पीटते बिहार पहुंचाने हेतु ले जा रहा है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़े जा सकते है । मुखबीर खास की सूचना पर पुलिस गंगा सिंह पी0जी0 कालेज सूर्यपुरा के सामने रोड पर अभियुक्त मंसूर अली पुत्र बच्चा राम निवासी ग्राम धसका थाना मनियर जनपद बलिया सुबह समय 04.35 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 03 बछड़े बरामद हुए । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 206/2024 धारा 3/5A/8 गो वध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम विरुद्ध मंसूर अली पुत्र बच्चा राम निवासी ग्राम धसका थाना मनियर जनपद बलिया उपरोक्त प्रकरण के संबन्ध में नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments