Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चयनित सूची में एक भी गरीब पात्र लाभार्थी प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास से वंचित न रहने पाए : केतकी सिंह

 


रेवती (बलिया) । प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। केंद्र सरकार की मंशा के अनुरूप एक भी पात्र गृहस्थ आवास से वंचित नहीं रहने चाहिए। इस अवसर का प्रधान अधिक से अधिक सही सूची का चयन कर यश के साथ अपने गांव के आवास विहिन गरीब ग्रामीणों की मदद कर सकते हैं। उपरोक्त बातें प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभार्थियों को जोड़े जाने संबंधी ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों की विकास खंड रेवती के ड्वाकरा भवन में आयोजित बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए विधायक केतकी सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधान,बीडीसी, सचिव अपने अपने ग्राम पंचायत में आपस में बैठकर पात्र, अपात्र की चर्चा कर सही सूची तैयार करे कि बीडीओ द्वारा सत्यापन के दौरान चयनित सूची से किसी सही लाभार्थी का नाम न कटने पाए। इसके पूर्व बीडीओ शकील अहमद ने पात्र लाभार्थियों के चयनित किए जाने संबंधी जानकारी की विस्तार से चर्चा की। कहा कि सूची के चयन में सरकार के द्वारा दिए गए गाईड लाईन व निर्देशों का अक्षशर पालन किया जाएगा। बैठक से पूर्व ग्राम प्रधान विसुनपुरा अर्जुन चौहान ने विकास खंड में ग्राम प्रधानों के बैठने के लिए एक स्थाई कक्ष की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की मांग की। बैठक को प्रमुख प्रतिनिधि पदुमदेव पाठक, अजय सिंह, सतेन्द्र सिंह,प्रधान प्रभुनाम गुप्ता, आशुतोष सिंह,विरेश तिवारी , मनोज पाठक,झाबर पांडेय , विजेंद्र कुमार आदि ने संबोधित करते हुए आवश्यक सुझाव दिया।


पुनीत केशरी

No comments