सरयू नदी का जलस्तर घटाव पर
रेवती (बलिया) सरयू नदी का जलस्तर चांदपुर में खतरे के निशान 58 मीटर से 26 से मी ऊपर किन्तु घटाव पर है। 24 घंटे में नदी का जलस्तर 12 से मी घटा है बावजूद टीएस बंधा के 63,64 कि मी तथा डेंजर जोन दत्तहा तिलापुर में सरयू नदी का बंधा पर दबाव बना हुआ है। दतहा में प्रधानमंत्री सड़क पर बने स्पर से नदी की धारा उत्तर साईड बिहार के सिवान जिले तथा दूसरी दक्षिण बंधें से सट कर दो भागों में बंट गई है। जिसके चलते नदी के बीच में बने 10 किलों मीटर लंबे जमे शील्ट को धीरे धीरे काट रही है। सहायक अभियंता अमृत लाल सहित अवर अभियंता चांदपुर डाक बंगले पर कैम्प कर बंधें की सतत निगरानी करा रहे हैं।
पुनीत केशरी
No comments