भाजपा सदस्यता अभियान की कार्यशाला आयोजित
रेवती(बलिया)।भाजपा रेवती मंडल की भाजपा सदस्यता अभियान की कार्यशाला चांदपुर नई बस्ती स्थित शिव मंदिर पर आयोजित हुई। कार्यशाला के मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष एवम् सहकारी बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दूबे ने कार्यशाला में उपस्थित मंडल के बूथ अध्यक्ष, संयोजक, प्रभारी, प्राधिकारी एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से अपील करते हुए कहा कि भारत की एकता, अखंडता और उसके संस्कृति को बचाने के लिए एक मात्र पार्टी ,भारतीय जनता पार्टी है । तुष्टिकरण की नीति के चलते देश में अराजकता चरम पर है। इसलिए आप सभी लोग तन मन धन से जुड़कर प्रत्येक बूथ पर 200 प्लस सदस्य बनाने हेतु संकल्पित हो जाए। सत्येंद्र सिंह मंडल , धनंजय सिंह, जयप्रकाश सिंह,बिनय मिश्रा, वीरेंद्र यादव, सुशील श्रीवास्तव,माझिल पांडे आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments