छः दिन से गायब युवक का नदी में उतराया मिला शव
रेवती (बलिया)। सहतवार थाना क्षेत्र के महाधनपुर गांव निवासी 35 वर्षीय तेज बहादुर राम के गायब होने के छः दिन बाद टीएस बंधा के बहादुर पुर दत्तहा के सामने सरयू नदी के उस पार पानी में उसका शव उतराया हुआ गुरुवार को दिन मिला।
बताते है कि 16 अगस्त को मृतक युवक घर से बाहर गांव में निकला। युवक के परिजन उसे इधर उधर तलाश किए। पता नही चलने पर सहतवार थाना में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दिए। 18 अगस्त को थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया। बावजूद युवक का पता नहीं चलने पर सहतवार पुलिस पर मामले में उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हुए गांव वाले अपने स्तर से उसकी तलाश में लगे रहे। गुरुवार को नाव से नदी में तलाशी के दौरान रेवती थाना क्षेत्र के बहादुर दत्तहा के सामने नदी उस पार उसका शव पानी में उतराया मिला। शव मिलने की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे एस आई कपिल देव राम व कांस्टेबल स्वतंत्र गुप्ता ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा के साथ उसे पोस्ट मार्टम हेतू जिला अस्पताल भेज दिया ।
पुनीत केशरी
No comments