अप्रेन्टिस प्रशिक्षण हेतु पोर्टल पर अपना कराए पंजीकरण
बलिया। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने बताया है कि जनपद के सरकारी, सहकारी, निगम एवं निजी उद्योग/अधिष्ठान में शिशिक्षु प्रशिक्षण (अप्रेन्टिस ट्रेनिग) हेतु आईटीआई/फ़ेशर (कक्षा-5 से कक्षा-12 तक) पास ऐसे अभ्यार्थी जो अप्रेन्टिस योजनान्तर्गत अप्रेन्टिस प्रशिक्षण प्राप्त कराना चाहते है अपना अप्रेन्टिस पोर्टल htps://www.apprenticeshipindia.gov.in पर पंजिकरण करके जनपद -बलिया के उद्योगो/अधिष्ठानों से सम्पर्क स्थापित कर अप्रेन्टिस प्रशिक्षण प्राप्त कर
सकते है। जिसमें न्यूनतम मासिक वृत्तिका रू्पया 5000.00/- से 9000.00/- प्रतिमाह है। जनपद-बलिया के उद्योग/अधिष्टानो के नाम- विद्युत् वितरण खंड प्रथम / द्वितीय /तृतीय /चतुर्थ बलिया, विद्युत परिक्षण बलिया, 132KVA विद्युत पारेषण बलिया, प्रान्तीय खण्ड, लोनिवि -बलिया, निर्माण खण्ड, लोनिवि-बलिया, अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड प्रथम, नलकूप खण्ड द्वितीय, उप्र0 राज्य संड़क परिवहन निगम, उ0प्रO जल निगम, बलिया (शहरी), उ0प्र0 जल निगम, बलिया (ग्रामीण), नगर पालिका परिषद -बलिया व रसड़ा, नगर पंचायत (रतसर कलां, चितबड़ागॉव, बैरिया, रेवती, मनियर, सिकन्दरपुर, बॉसडीह, बेल्थरारोड), पशुपालन एवं दुग्ध विकास विभाग, ग्रामीण औभियन्त्रण विभाग, अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड, फेण्डस कम्प्यूटर-वबलिया, अंकूर प्लास्टिक इण्डस्ट्रीज-वलिया, आदर्श इण्टर प्राइजेज- बलिया, निधी उद्योग- बलिया, संजय साड़ी हाउस-बलिया तथा इसके अतिरिक्त जनपद-बलिया के अन्य किसी भी निजी उद्योग/अधिष्ठान में सम्पर्क कर अप्रेन्टिसशिप योजना का लाभ लिया जा सकता है। अधिक जानकारी हेतु अप्रेन्टिस प्रभारी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान-बलिया से सम्पर्क करें।
By- Dhiraj Singh
No comments