लोक कल्याण की कामना हेतु श्री जंगली बाबा धाम पर वर्ष पर्यन्त चलने वाले श्री हनुमान चालीसा पाठ यज्ञ का हुआ शुभारंभ
गड़वार(बलिया): क्षेत्र के श्री जंगली बाबा धाम मंदिर परिसर पर क्षेत्र में
सर्वविध कल्याण तथा दैविक,दैहिक,भौतिक ताप शमन हेतु वर्ष पर्यन्त चलने वाले श्री हनुमान चालीसा पाठ यज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार व कर्मकांड विधि द्वारा पाठ यज्ञ के संयोजक आचार्य पंडित राहुल उपाध्याय ने सहयोगी ब्राह्मणों के साथ पूजन अर्चन कराकर किया। यजमान के रूप में रमेश चंद्र कलवार, जनार्दन सिंह, दीपक सिंह, अंशु सिंह, सुधीर प्रजापति आदि ने पूजन किया।
इस अवसर पर जंगली बाबा मंदिर के सेवक सतीश उपाध्याय ने बताया की इस पाठ यज्ञ कार्यक्रम का उद्देश्य समाज का कल्याण एवं उन्नति है।यह कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः काल एवं सायंकाल होगा जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल हमेशा भक्तिमय बना रहेगा।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments