Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मारपीट में हुई एक अधेड़ की मौत के मामले में कुल पांच आरोपियो में से पुलिस ने तीन को भेजा जेल, शेष कि तालाश जारी

 


मनियर, बलिया।  कस्बा स्थित देवापुर में  मंगलवार की देर रात किसी बात को लेकर दो पक्षो के बीच हुई  मारपीट के मामले में 7 घायल में  एक कि हुई मौत के मामले में मृतक के नातिन के तहरीर पर पुलिस ने पाचं के खिलाफ संबन्धित धारा में  मुकदमा पंजीकृत कर तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा । गौर तलब हो कि मंलवार कि देर रात कस्बा सिथित  देवापुर में  किसी बात को लेकर दो पट्टी दार आपस में  भीड़ गये जमकर मार पीट हुई घायलो को आस पास के लोगो ने  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचे जहां पर कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं होने के कारण मरीज के साथ आए लोगों ने जमकर  बवाल काटा  फोन पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मनियर दिग्विजय कुमार को खरी खोटी सुनाई। इसके बाद आयुर्वेद के आयुष के फार्मासिस्ट अंजनी कुमार पांडेय पहुंचे और मरीजों का इलाज किया एवं चार मरीमजों को जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया ।घायलों में एक पक्ष से नगदु  गोंड़ 65 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बली गोड़, चरन गोंड़ 35 वर्ष पुत्र नगदू ,खुशी 15 वर्ष पुत्री चरन, मीना देवी 35 वर्ष पत्नी चरन व अंकिता 17 वर्ष पुत्री चरन तथा दूसरे पक्ष के हरि गोंड़ 40 वर्ष पुत्र कुमार गोंड़, एवं रीना देवी 35 वर्ष पत्नी शिव जी गोंड़ निवासीगण देवापुर मनियर थाना मनियर जनपद बलिया घायल हो गये। जिसमें अंकिता ,चरन, खुशी और मीना देवी को जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया गया । बाकी घायलों को इलाज कर छोड़ दिया गया।  बुधवार को मनियर थाने पर तहरीर देने गए नगदू गोंड़ की हालत थाने पर ही खराब होने लगी जिन्हें पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया। जहां से जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया।  नगदू गोंड़ की मौत जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई ।घटना की सूचना पाकर मौका मुआयना करने एडिशनल एसपी बलिया अनिल कुमार झा मृतक के घर पहुंचे। मृतक नगदू की मौत की मौत के बाद उनके नातिन कु० अंकिता पुत्री चरन गोड गोड़ की तहरीर पर पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार तीन आरोपी हरी गोड़ पुत्र कुमार गोड़, रीना देवी पत्नी शिवजी ,शोभा देवी पत्नी बच्चन  गोड़ को जेल भेज दिया वही शिव जी गोड़ व शंकर गोड़ पुत्र कुमार गोड़ कि गिरफ्तारी के लिए  दबिश बना रही है ।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments