ट्रीपिंग व लो वोल्टेज से विद्युत उपभोक्ताओं में रोष
रेवती (बलिया) प्रदेश सरकार द्वारा शहरी व नगर पंचायतों में 21 घंटा विद्युत आपूर्ति के निर्देश के बावजूद रेवती नगर में ग्रामीण क्षेत्रों के शेड्यूल के अनुसार 18 घंटे आपूर्ति की जा रही है। जबकि बिल शहरी शेड्यूल के अनुसार वसूला जा रहा है। विद्युत आपूर्ति की स्थिति यह है कि दिन भर ट्रीपिंग व लो वोल्टेज से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।हालत यह हो गई है कि सिलिंग फेन चल रहा है तो हवा नही महसूस हो रहा है। सैकड़ों घरो में टूल्लू पंम्प लगे हैं सेन्टैक्स में पानी नहीं चढ़ पा रहा है। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि एक दो दिन के अंतराल पर किसी न किसी मुहल्ले का ट्रांसफार्मर जल जा रहा है। जिससे ट्रांसफार्मर बदलें जाने तक लोगों को इस भीषड़ गर्मी व उमस में काफ़ी फजीहत झेलनी पड़ रही है। नगर के विद्युत उपभोक्ताओं ने संबंधित विभाग का ध्यान आकर्षित किया है।
पुनीत केशरी
No comments