पीस कमेटी की बैठक में ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस के संबंध में हुई चर्चा
रेवती (बलिया) । नागपंचमी के दिन नगर में निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस के मद्देनजर शनिवार की शाम को स्थानीय थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में साफ सफाई, बिजली के तारों को टाईट करने, परिक्रमा मार्ग तथा फर्स्ट मेडिकल ऐड के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने कहा कि एक दो दिन का मेला है फिर सबको साथ साथ मिलकर रहना है। इस लिए ऐसा प्रदर्शन हो कि समाज में एक अच्छा संदेश जाए। धारदार हथियार तलवार आदि का प्रयोग नही करना है। सभी अखाड़ा के बीच ज्यादा गेपिंग न हो, डीजे की आवाज ऐसा हो कि आस पास के लोगों को परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाना चाहिए।
बैठक में अखाड़ादार राजा चौधरी,ओम प्रकाश साहनी,भोला ओझा, सत्यदेव तुरहा के अलावे विद्युत विभाग के जेई आनंद बिन्द, नगर पंचायत के शेषनाग साहनी, ईमरान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अभय यादव, छट्ठू ठाकुर, नगर पंचायत के सभासद प्रतिनिधि रघुनाथ यादव, व्यापार मंडल के राजेश केशरी गुड्डू, शांतिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments