उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा देने गोरखपुर गए बलिया के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
बलिया। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा देने के लिए गोरखपुर गए बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव निवासी अखिलेश सिंह (22) की मौत सहजनवा थाना चौराहे के पास फोरलेन पर रोडवेज बस की चपेट में आने से हो गई। यह घटना उस समय हुई, जब अखिलेश गोरखपुर के सहजनवां थाना क्षेत्र के मुरारी इंटर कालेज में सिपाही भर्ती परीक्षा देकर निकले थे।
बताया जा रहा है कि परीक्षा समाप्त होने के बाद अखिलेश सहजनवा थाना चौराहे पर खड़े थे। इसी बीच रोडवेज की एक बस पहुंची। अखिलेश सीढ़ी पर पैर रखा ही था, तब तक चालक ने बस आगे बढ़ा दी और अखिलेश को कुचलते हुए बस आगे बढ़ गई। सहजनवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दिया। घटना की सूचना मिलते ही घर-परिवार ही नहीं, पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजन रात में ही गोरखपुर चले गये है।
By- Dhiraj Singh
No comments