Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस चौकी के पास हुई आभूषणों की दुकान में चोरी के खिलाफ धरने पर बैठे व्यापारी, बैरिया पुलिस पर लगाये यह गंभीर आरोप



बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी बैरिया के निकट डाक बंगला रोड में शुक्रवार की रात दो आभूषण की दुकानों में चोरी की घटना व ऐसी घटनाओं को रोकने मे पुलिस की उदासीनता के खिलाफ क्षेत्र के सराफ व्यवसाईयो ने बैरिया डाक बंगला परिसर शनिवार को धरना दिया।वही पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

उनका कहना था कि जब तक पुलिस मामले का राज पास करके चोरी गया आभूषण बरामद नहीं कर लेगी तब तक पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना जारी रहेगा। दोपहर बाद मौके पर आभूषण व्यवसाई संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सुनील सराफ मौके पर पहुंचे व्यापारियों को समझाया बुझाया और यह कहते हुए उनसे धरना समाप्त कराया की तीन दिन का मौका पुलिस को दिया जाए।अगर पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर माल बराबर नहीं करती है। तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस बीच शनिवार को ही बलिया में पुलिस अधीक्षक से मिलकर घटना के संबंध में त्वरित कार्रवाई के लिए ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय महामंत्री के साथ प्रदेश महासचिव अशोक कुमार सराफ, जिलाध्यक्ष विजय वर्मा भी धरना स्थल पर पहुंचे थे। इस बीच संतोष सराफ, पप्पू सोनी, मुकेश सोनी, सिंपू सोनी, अमित सोनी, पिंटू वर्मा, रिंकू वर्मा, शशिकांत वर्मा, सुनील जी सराफ, जयप्रकाश सोनी आदि के साथ सैकड़ो आभूषण व्यवसायी पूरे दिन अपनी दुकानों को बंद कर धरने पर बैठे रहे। उनका कहना है कि जब भी स्वर्णकारों की दुकानों में चोरी होती है। पहले तो पुलिस कार्रवाई का भरोसा देती है, और फिर उसे ठंडे बस्ते में डाल देती है। पुलिस चौकी से महज 50 मीटर दूरी पर दो-दो आभूषण की दुकानों से लाखों की चोरी चौंकाने वाली घटना है। पुलिस चौकी से कुछ ही कदम पर दो दुकानों का गेट चाड़ कर कटर से तिजोरी काटकर चोरी कर लेना या प्रमाणित करता है कि क्षेत्र में पुलिस का इकबाल  लगभग समाप्त हो गया है। स्थानीय लोगों ने सराफ व्यवसायीयो के धरना का समर्थन किया है। 




By- Dhiraj Singh

No comments