खाई खिचड़ी लगाया भभूत और ठीक हो गई बीमारी
बलिया। बिहार की राजधानी पटना जिले के कंसों पटना की रहने वाली केसरी देवी पति विजय यादव को जब स्तन में घाव हुआ, जो आपरेशन के बाद भी ठीक नहीं हुआ तो डाक्टरों को छोड़ सीधे महज मां काली के दरबार में हाजिरी लगाई, जहां पुजारी रामबदन भगत द्वारा दी गई भभूत और खिचड़ी का सेवन कर अपनी बीमारी को मात देने के साथ ही पूर्णतया ठीक हो गई है। इसकी तस्दीक पीड़िता केसरी देवी ने स्वयं की और इसे मां काली का आशिर्वाद बताया।
पीड़िता केसरी देवी ने बताया कि अचानक उसके स्तन में घाव हो गया और डाक्टर से आपरेशन कराया तो घाव ठीक ही नहीं हो रहा था। इसके बाद वह अपने पति के साथ पकड़ी धाम स्थित काली मंदिर पहुंची और मंदिर के पुजारी रामबदन भगत से अपनी व्यथा बताई। पुजारी रामबदन भगत ने पहले उन्हें मां के प्रसाद के रूप में भभूत दिया और खिचड़ी खाने को कहा। इसके बाद उसकी बीमारी ठीक हो गई।
डेस्क
No comments