पात्रो तक आवास पहुचाने के लिए बीडियो ने सचिवो व प्रधानो संघ की बैठक
मनियर, बलिया । विकास खण्ड कार्यालय के डक्वारा हाल में शनिवार को खण्ड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास के संबंध में बैठक आहूति की गई। बैठक को संबोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी मनियर ने बताया कि सभी पात्रों को प्रधानमंत्री आवास की सूची में शामिल किया जाना है। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर सर्वे कर सूची तैयार होनी चाहिए। इस मौके पर शशि मोहन, एडीओ पंचायत अरूण कुमार सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी आनंद प्रकाश, मनोज कुमार गुप्ता, जय कुमार यादव, राम प्रकाश वर्मा, प्रशांत कुमार सिंह, विवेक पाण्डेय, खूशबू यादव, मीरा वर्मा सहित प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments