Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नागरिकों को सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस द्वारा रात्रि में शुरू की गई पैदल गस्ती

 


 रेवती (बलिया)। नगर के दखिन टोला वार्ड नंबर 14 निवासी बुचानी पांडेय के घर बीते 18 अगस्त को हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस इस समय काफ़ी एलर्ट मोड में है। पहले रात्रि में पुलिस जीप के साथ हुटर बजाते हुए गस्त की जाती थी। किन्तु इस समय जीप छोड़ कर रात में कस्बे में अलग अलग वार्डो में पैदल गस्त करने का सिलसिला चल रहा है। रात्रि में गस्त के दौरान रास्ते में मिल रहे अनजान लोगों से गहन पूछताछ कर छोड़ा जा रहा है। नगर के दखिन टोला स्थित ठाकुर बाड़ी में रात में कुछ लोगों के जमावड़े की सूचना पर बुधवार की रात पैदल गस्त में निकले प्रभाकर शुक्ला ने औचक छापामारी की। बताया कि चोर उचक्कों से नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बुचानी पांडेय के घर हुई चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा करने का भरोसा दिया।


पुनीत केशरी

No comments