जाने कैसे बिना ऑपरेशन कराए ठीक हुई पथरी की बीमारी
बलिया। यूपी के मऊ जिले के कोपागंज निवासी सूरजभान चौहान को पित्त की थैली में पथरी हो गई थी, जिससे उसके पेट में गंभीर दर्द होता था। इससे वह तड़पने लगता था। इससे परेशान होकर उसने मऊ, वाराणसी, समेत इलाकाई अस्पतालों के डॉक्टरों के यहां खूब चक्कर लगाए, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। अलबत्ता मर्ज दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा था। कुछ डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पथरी निकलने की बात जरूर कही, लेकिन वह ऑपरेशन करने की स्थिति में नहीं था।
सूरजभान बताते हैं कि वह बीमारी की पीड़ा से रोज घुट घुट कर मरने लगा। इसी बीच उसके रिश्तेदार ने पकड़ी धाम की काली मां के मंदिर में जाने की नसीहत दी। फिर वह अपने पत्नी के साथ पकड़ी धाम स्थित काली मंदिर पहुंचे और मंदिर के पुजारी रामबदन भगत से अपनी व्यथा बताई।
मां काली के अनन्य उपासक रामबदन भगत ने पहले उन्हें मां का प्रसाद दिया और कुछ औषधियों को देते हुए उसके नियमित सेवन करने की बात कही। मां काली के आशीर्वाद और औषधियों के नियमित सेवन से अब सूरजभान पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और अपना सामान्य जीवन जी रहे हैं।
डेस्क
No comments