Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोलकत्ता में महिला डा० के साथ हुए बलत्कार के बाद हुई हत्या में एपवा संगठन के महिलाओ ने गांव में मार्च के बाद बस स्टैन्ड पर की सभा

 



मनियर, बलिया। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कोलकाता के आर जी कार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक 31 वर्षीय प्रशिक्षु डाक्टर के भयावह बालात्कार और हत्या कांड के खिलाफ उ0प्र0 , मुजफ्फरपुर, महाराष्ट्र, उत्तराखंड में महिलाओं व बच्चियों के यौन हिंसा व उत्पीड़न के खिलाफ में अखील भारतीय प्रगतीशील महिला एशोशियेसन(ऎपवा)  की नेता रेखा पासवान और लीलावती देवी के नेतृत्व में मनियर में मार्च निकालकर कर बस स्टैंड पर सभा किया।सभा को अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की नेता रेखा पासवान ने कहा कि कोलकाता के आर जी कार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक इंटर्न डाक्टर के साथ बालात्कार और हत्या की जघन्य घटना से पूरा देश उदे्लित है । महिला सुरक्षा का सवाल एक बार फिर उभर कर सतह पर आया है , खासतौर पर कार्यस्थलों पर महिला कि  सुरक्षा का सवाल उठकर आ रहा है । उत्तराखंड में भी एक के बाद एक ऐसी बारदाते हुई जिसमें उत्तराखंड के महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उधम सिंह नगर जिले के मुख्यालय रुद्रपुर के निजी अस्पताल में काम करने वाली महिला नर्स जो बिलासपुर की थी घर नहीं लौटी एक सप्ताह बाद उसकी लाश मिली। आगे रेखा पासवान ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन , पश्चिम बंगाल की पुलिस व सरकार पर गुनाहगारों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।कहा कि तमाम सबूत जो इस कांड का पर्दाफाश कर सकते थे उनको मिटाया गया है। आगे रेखा पासवान ने कहा कि इस सवाल पर भाजपा को बोलने का नैतिक आधार नहीं है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने रेप के आरोपी आसाराम बापू और राम रहीम जैसे लोगों को पेरोल देने का काम किया है और कठुआ से लेकर पुरे देश में रेपिस्टों को संरक्षण देती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेखा पासवान, लीलावती जी, गुड़िया राजभर,संजू देवी,सबीता राजभर, आशा राजभर, लीलावती पासवान, कमला प्रजापति,मीना देवी, लाल मुन्नी भारती, अंजली भारती आदि महिलाएं शामिल रही।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments