Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ईयर फोन बना मौत का कारण: रेलवे ट्रैक पार कर रही महिला आई ट्रेन की चपेट में

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के रेनुकूट पुलिस चौकी क्षेत्र के हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के समीप शनिवार की दोपहर एक महिला की ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह कान में ईयरफोन लगाकर पटरी के रास्ते अपने सिलाई केंद्र जा रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मूल रूप से गोरखपुर निवासी सुलेख कुमार सिंह की पत्नी पूजा सिंह (35) यहां मुर्धवा में स्थित हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के समीप कई वर्षों से किराए के मकान में रहती थी। एक सिलाई केंद्र पर सिलाई सिखाती थी। शनिवार की दोपहर में वह अपने आवास से सिलाई केंद्र की ओर जा रही थी। उसने कान में ईयरफोन लगाया था। महिला जब उधर से गुजर रही थी तो रेलवे क्रॉसिंग बंद था। एक पटरी से एक ट्रेन के जाने के बाद वह दूसरी पटरी पकड़ कर जाने लगी। महिला को अंदाजा था कि ट्रेन चली गई, अब दूसरी ट्रेन नहीं आएगी। इसी दौरान दूसरी पटरी से एक इंजन आया। इंजन का चालक हार्न बजाता रहा, मगर महिला को उसकी आवाज नहीं सुनाई दी। ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। आसपास के लोग तत्काल मौके पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। महिला का पति ओडिशा में नौकरी करता है। महिला नगर में अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। उसे एक लड़का व एक लड़की हैं, जो अभी छोटे हैं। सूचना पाकर चौकी पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया। पिपरी एसओ विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


डेस्क

No comments