रेवती बाजार में गहमागहमी के चलते दिन में अनेकों बार लगा जाम
रेवती (बलिया) रक्षाबंधन पर्व पर रेवती बाजार अन्य दिनों की अपेक्षा काफी गुलजार रहा। राखी , मिष्ठान व श्रृंगार प्रसाधन की दुकानों पर सुबह से खरीदारों की भीड़ रही। बड़ी बाजार से गुदरी बाजार तिराहा के रास्ते दतहा जाने वाला नगर का मुख्य निकास मार्ग सिंगल है। सड़क के दोनों तरफ फुटपाथी दुकानदारों व आड़ी तिरछी बाईक खड़ी कर सामान की खरीदारी करने वालों के चलते दिन में अनेकों बार जाम से राहगीरों को रूबरू होना पड़ा। नगर में वन वे लागू होने के बावजूद ट्रैक्टर, फ़ोर बिलर आदि वाहनों के आने जाने पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही थी।
पुनीत केशरी
Post Comment
No comments