सामुहिक बहरवार पुजा के लिए निकाली गयी भव्य कलश यात्रा
मनियर, बलिया । सामुहिक बहरवार पुजा के लिए शनिवार को नवका बाबा के स्थान से भव्य कलश यात्रा पुजारी शिवजी गुप्ता के देख रेख में निकाली गयी । यात्रा में सभी देवताओ के लिए पुजा यात्रा नवका बाबा के स्थान से निकाली गयी कलश यात्रा मनियर बस स्टैन्ड, चान्दुपाकड़ ,बडी़बजार, उतर टोला होते हुए पुनः नवका बाबा के स्थान पर आकर समाप्त हो गयी यात्रा में पुरूष महिलाये बच्चे बच्चिया माथे पर कलस लेकर बाबा के जयकारे लगाते हुए भ्रमण कर रहे थे बज रहे डीजे पर बच्चे डांस कर रहे थे ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments