रक्षाबंधन मनाने घर जा रहे मजदूरों की पिकअप को बस ने मारी टक्कर, आठ की मौत
बुलंदशहर। रक्षाबंधन मनाने घर जा रहे मजदूरों की पिकअप को बस ने मारी टक्कर, आठ की मौत। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) मनाने घर जा रहे मजदूरों की पिकअप को बस ने टक्कर (Pikup-Bus Collision) मार दी।
हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई बच्चों समेत दस से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद की एक ब्रेड कंपनी में मजदूरी करने वाले करीब 25 से अधिक मजदूर पिकअप में गाजियाबाद से अलीगढ़ जनपद की तहसील अतरौली के गांव रायपुर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए जा रहे थे।
डेस्क
No comments