ट्रेलर में घुसी अनियंत्रित मोटरसाइकिल, युवक की मौत
मीरजापुर। ट्रेलर में घुसी अनियंत्रित मोटरसाइकिल, युवक की मौत। एनएच 135 पर लालगंज थाना क्षेत्र स्थित एक होटल के पास शुक्रवार को ट्रेलर में सामने से एक अनियंत्रित बाइक जा घुसी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई और पीछे बैठा वृद्ध मामूली रूप से घायल हो गया।
प्रयागराज जनपद के कोरांव थाना क्षेत्र के छड़गढ़ा गांव निवासी लालबहादुर शुक्रवार को बाइक पर एक वृद्ध के साथ लालगंज की ओर आ रहा था। लालगंज के समीप एक होटल के पास बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रेलर में जा घुसी। घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई और पीछे बैठा वृद्ध घायल हो गया। मौके पर पहुंची लालगंज पुलिस ने मृत युवक के क्षत-विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही वृद्ध को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजते हुए मृतक के परिजन को घटना की सूचना दी।
डेस्क
No comments