नगर क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम
रेवती(बलिया) । नगर क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। स्थानीय थाना परिसर में भजन कीर्तन सहित दो गोला सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों की काफी भीड़ लगी रही। थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह,एस आई प्रभाकर शुक्ला सहित समस्त पुलिस कर्मी प्रबुद्ध नागरिक व आगंतुकों का सम्मान में लगे रहे। मातेश्वरी जन कल्याण समिति के तत्वावधान में मां काली स्थान, बड़ी बाजार पोखरा, मठिया बाजार स्थित चंद्रमौली महादेव, गुदरी बाजार, उत्तर टोला, दक्षिण टोला,बस स्टैंड सहित क्षेत्र के गायघाट, पचरूखां, चौबे छपरा, छेड़ी, मूनछपरा, भाखर, झरकटहा, दतहा,हडियाकला,भोपालपुर, बुधिरामपुर, त्रिकालपुर आदि गांवों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया।
पुनीत केशरी
No comments