पीएम आवास से वंचित पात्रो के लिए आवेदन करने वाले लोगो कि जुटी भीड़
मनियर, बलिया । शासन के मंशा के अनुसार सन् 2011 के पीएम आवास योजना के पात्र लाभार्थियो के बाद बंचित लोगो को चयनित करने के लिए विकास खण्ड मनियर के ग्राम पंचायत सरवार ककरघट्टी के पंचायत भवन पर शुक्रवार को सचिव विवेक पाण्डेय कि उपस्थिती में खुली बैठक किया गया । बैठक के दौरान सरकार के गाईड लाईन को जनता के बीच बताया गया तथा कहा गया कि आप के द्वारा किये गये आवेदन का डोर टु डोर जांच कि जायेगी जांच मे यदि आप को पात्र पाये जाने पर आप की सुची शासन को भेजी जायेगी । तत्पपश्चात करीब 350 लोगो ने आवास का लाभ पाने के लिए आवेदन किया । इस मौके पर सचिव विवेक कुमार पाण्डेय, ग्राम प्रधान निर्मला यादव, पुर्व प्रधान रामदेव यादव ,पंचायत सहायक गीता यादव, रोजगार सेवक दीलीप कुमार, सफाई कर्मी अभय नरायन राजभर ,संजय यादव सहित गांव कि जनता उपस्थित रही ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments